वनकर्मियों ने 400 कुंतल रेता के साथ हाइवा पकड़ा ।

वनकर्मियों ने 400 कुंतल रेता के साथ हाइवा पकड़ा ।

लालकुआं( नैनीताल )। 

तराई पूर्वी वन विभाग के गश्ती दल ने गौला नदी से 400 कुंतल रेता लेकर आ रहे हाइवा डंपर को पकड़ा। गौला के वन क्षेत्राधिकारी चंदनसिंह अधिकारी के नेतृत्व में प्रातः करीब 03:45 बजे शहीद स्मारक लालकुआं के पास एक हाईवा आता दिखाई दिया। वाहन को जांच के लिए रोकने पर चालक ने उसे आईटीबीपी रोड की तरफ भगा दिया।

वन कर्मियों ने करीब एक किमी दूर वाहन को पकड़ लिया। चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। वाहन की तलाशी पर उसमें 400 कुंतल रेता पाया। वाहन में उपखनिज निकासी से संबंधित कोई भी प्रपत्र नहीं मिला। वाहन को उड़नदस्ते ने अपनी अभिरक्षा में लेकर डौली रेंज परिसर लालकुआं में खड़ा करवा दिया है।

सम्बंधित खबरें