पदमपुर देवरिया गांव में विगत दिनों हाथियों द्वारा किए गए नुकसान को लेकर वन एवं राजस्व विभाग की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया

पदमपुर देवरिया गांव में विगत दिनों हाथियों द्वारा किए गए नुकसान को लेकर वन एवं राजस्व विभाग की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया

हल्दूचौड़( नैनीताल )

जंगल की शरहद से लगे गांव पदमपुर देवलिया में हाथियों का तांडव। विगत दिनों से लगातार रात को  लगातार हाथियों का तांडव जारी है हाथियों ने किसानों के गन्ना और गेहूं की एकड़ों के हिसाब से नुकसान कर दिया है। आज राजस्व व प्रशासक की टीम ने ग्राम प्रधान रमेश चंद्र  जोशी की अगुवाई में बन क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार को मौके पर बुलाकर किसानों के खेतों के नुकसान का मुवाआईना करवाया गया इस दौरान । मौके पर फॉरेस्टर, फॉरेस्ट गार्ड भी मौजूद थे। बन क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार ने रात्रि गश्त के लिए दो कर्मियों को रखने जाने का आश्वासन दिया गया । कहा और सोलर फेंसिंग लाइनों को सीघ्र दुरस्त करने के लिए सोलर एजेंसी में बात की और विगत दिवस से फेसिंग सोलर लाइन के नीचे उगी घास की सफाई करनी के लिए आदेशित किया गया। ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सीघ्र ही सोलर फेंसिंग लाइन दुरस्त कराए जाने की बात भी की गई इस दौरान रिहायसी क्षेत्र में हाथियों का आवागमन कम हो जाएगा। ग्रामीणों ने  हाथियों द्वारा फसलों से हुए नुकसान के उचित मुआवजा दिए जाने की मांग गई । ग्रामीणों में ग्राम प्रशासक रमेश चंद्र जोशी, बसंत फुलारा , दीपक फुलारा, पवन फुलारा ,राजेंद्र जोशी, भुवन चंद्र जोशी ,नंदा बल्लभ जोशी, हरीश चन्द्र जोशी मौजूद थे।

सम्बंधित खबरें