काशीपुर हाईवे पर स्कूटी सवार युवती ने कोसी नदी पुल में स्कूटी खडी कर लगाई छलांग, युवती की खोजबीन में जुटे गोताखोर, कोई सुराग नहीं ।
हैलो इंडिया 24×7
सुल्तानपुर पट्टी( उधम सिंह नगर )।
यूपी क्षेत्र में कोसी नदी पर हाईवे में बने पुल पर शनिवार को एक युवती ने अपनी स्कूटी पुल पर खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी। राहगीरों की सूचना पर आस पास के लोग व युवती के परिजन मौके पर पहुंचे। लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया था। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
शनिवार करीब दोपहर ढाई बजे अंजू 25 वर्ष पुत्री बलवीर निवासी सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला टांडा बंजारा स्कूटी पर सवार होकर आई। युवती ने स्कूटी को कोसी नदी पुल के पास खड़ी कर दी। बताते हैं कि मानसिक तनाव के चलते युवती ने पुल से छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती कुछ समय तक पुल पर खड़ी रही और फिर अचानक स्कूटी छोड़कर कोसी नदी में कूद गई। उसकी स्कूटी पुल पर खड़ी मिली है। जिससे बैंग में रखे पहचान से पुष्टि हुई । सूचना के बाद परिजनों के मौके पर पहुंच कर नदी किनारे तलाश में जुटे। लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं चल सका। परिजन युवती को ढूंढने में जुटे हुए हैं। यूपी के मसवासी पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि युवती को खोजने के लिए निजी गोताखोर लगाए गए हैं।
———————————–
हाईवे से गुजर रहे बाइक सवार युवक दौड़ें थे बचाने को ।
सुल्तानपुर पट्टी(उधम सिंह नगर)।
काशीपुर निवासी अमन ने बताया कि दोपहर ढाई बजे के समय वह अपने दोस्तों के साथ काशीपुर से बाजपुर जा रहा था। इस दौरान एक युवती पुल पर खड़ी है। उसने अचानक नदी में छलांग लगा दी। हम लोग बाइक सड़क छोड़कर तेजी से नदी की ओर भागे। लेकिन कोसी नदी में तेज बहाव होने से युवती बह गयी। इधर परिजनों ने बताया कि अंजू दो भाइयों की इकलौती बहन थी। उसका बड़ा भाई करीब चार साल पहले आईटीबीपी फोर्स में नियुक्ती मिली है। जबकि छोटा भाई काशीपुर में कोचिंग कर रहा है। अंजू गांव के एक निजी स्कूल में पढ़ाती है। शनिवार को भी वह रोज की तरह सुबह स्कूटी में तेल भरवाने के लिए सौ रुपये लेकर घर से निकली थी। राज्य सीमा पर घटना की सूचना पर सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
