हल्दूचौड़( नैनीताल )
राष्ट्रीय राजमार्ग इंडियन वाटलिंग गैस प्लांट के समीप हल्द्वानी की ओर विपरीत दिसा में जा रही कार ने बाईक सवार को जोरदार टक्कर मार दी घटना कितनी भीषण से की कर के पर खर्च उड़ गए बाइक सवार का पर चकनाचूर हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने तकरीबन डेढ़ घंटे बाद घायल को नहीं के एंबुलेंस के माध्यम से उपचार को सुशीला तिवारी भेजा गया जबकि कार सवार मौके से फरार हुए।
जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम ओम प्रकाश पुत्र संतलाल उम्र 48 वर्ष निवासी किच्छा आवास विकास कॉलोनी अपनी बाईक संख्या युके 06बी एफ 0084 हल्द्वानी में घरेलू कार्य निपटा कर वापस घर को जा रहा था । कि वह मोटाहल्दू इंडियन गैस बॉटलिंग प्लांट के समीप पहुंचा ही था कि सामने से तेज गति आ रही कार संख्या युके 04एजी 9350 ने बाईक को जोरदार टक्कर मार दी घटना में बाइक सवार काफी दूर तक जांच छटका जिससे उसका पैर बुरी तरह चकनाचूर हो गया कार की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं सूचना पर पहुंची हल्दूचौड़ चौकी पुलिस ने एनएचएआई की एंबुलेंस और सूचित कर मौके पर बुलाया जो घटना के ढेड़ घंटे बाद पहुंचीं घायल घटनास्थल से ढेड़ घंटे तक तडपडता रहा पुलिस ने घायल को उपचार हेतु सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है