पंचायत प्रशासकों, गोला संघर्ष समिति के लोगों ने मानकों के अनदेखी पर क्रशरों की जांच की मांग की ।
हल्दूचौड़( नैनीताल)
ग्राम पंचायत जयपुर खीमा की प्रशासक सीमा पाठक एवं ग्राम पंचायत किशनपुर सकुलिया के प्रशासक विपिन जोशी ने गौला खनन मजदूर उत्थान समीति के लोंगो की उपस्थिति में स्थानीय स्टोन क्रशर विनोद स्टोन क्रशर, देवभूमि स्टोन क्रशर, बालाजी स्टोन क्रशर व हिमाद्री स्टोन क्रशर पर मानकों की अनदेखी कर उनकी जांच करने की मांग पत्र का ज्ञापन, उन्होंने आरोप लगाया कि स्टोन क्रशर में पूरी रात कार्य चालू रखते हैं, मानकों के अनुसार सूर्यास्त के बाद क्रसरों को बंद करने व लोडिंग न करने, सड़कों में पानी का छिड़काव व सफाई न करने एवं ओवरलोड माल बेचने का खुला आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी हल्द्वानी को प्रेषित ज्ञापन भेज कर उचित कारने कार्रवाई की मांग की है। मोटाहल्दू में चल रहे आंदोलन स्थल पर ही उप् राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है, ज्ञापन सौंपने वालों में सर्वाधिक संख्या में खनन व्यवसाई शामिल थे ।
