हल्द्वानी ।
डंपर एसोसिएशन कै बैनर तले संरक्षक इंदर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में वाहन स्वामियों का एक शिष्टमंडल उप जिलाधिकारी हल्द्वानी से भेंट कर ज्ञापन सौंपते हुए मांग करते हुए गौला नदी एवं नंधौर नदी में उपखनिज का वजन 108 कुंटल एवं सभी उपखनिज निकासी गेटों में सी सी टी वी कैमरे लगवाने एवं उपखनिज भाडा तय किए जाने के सम्बन्ध में सौंपा ज्ञापन ।
नदियों से उपखनिज निकासी में पंजीकृत वाहनों स्वामियों ने डंपर एसोसिएशन के बैनर तले संरक्षक इंदर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में वाहन स्वामियों का शिष्टमंडल उप जिलाधिकारी हल्द्वानी से भेंट कर जिलाधिकारी नैनीताल को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए
वाहन स्वामियों का एक शिष्टमंडल उप जिलाधिकारी हल्द्वानी से भेंट कर ज्ञापन सौंपते हुए मांग करते हुए कहा गया कि इस खनन सत्र में कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए गौला नदी एवं नंधौर नदी में उपखनिज का वजन 108 कुंटल एवं सभी उपखनिज निकासी गेटों में सी सी टी वी कैमरे लगवाने एवं उपखनिज भाडा तय किए जाने की मांग की गई है ।
साथ ही ज्ञापन में मांग की गई कि क्रेशर स्वामियों द्वारा उप खनिज निकासी भाड़ा रेट कई मर्तबा कम कर दिये गये थे। जिससे कि वाहन स्वामियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था तथा शासन द्वारा दुबारा सर्वे कराकर व घन मीटर बढ़ाने की भी मांग की गई है । पड़े। वही वाहन स्वामियों ने कहा है कि उपरोक्त विषयों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की मांग की गई है। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से डंपर एसोशिएशन के संरक्षक इंदर सिंह बिष्ट, मनोज मठपाल ,पृथ्वी पाठक, पूरन पाठक, रविन्द्र जग्गी, नवीन दानी, उमेश भट्ट समेत तमाम वाहन स्वामी उपस्थित थे ।