एसएसपी कार्यालय का घेराव, लापता छात्राओं के मामले में पुतला दहन करने को लेकर धरना, प्रदर्शन
हलद्वानी।
बनभूलपुरा से लापता हुई दो छात्राओं के मामले में रविवार को परिजनों व सामाजिक संगठन के लोगों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव कर पुतला दहन करने का प्रयास पुलिस हिन्दुत्व वादी संगठनों से पुतला छिना। बता दें कि छात्राओं को लापता हुए आज चौथा दिन है। 4 दिन बाद भी पुलिस को छात्राओं और आरोपी किशोर के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक कार्यालय में प्रदर्शन पर बैठे हिन्दुत्व वादी संगठन दोनों छात्रों के परिजन और सामाजिक संगठन के लोगों ने जमकर नारेबाजी की। यहां तक की पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे तक लगा रहे है। परिजनों की मांग है कि एसएसपी खुद उन लोगों से आकर बातचीत करें। साथ ही मामले में हो रही कार्रवाई कहां तक पहुंची इसकी जानकारी दें। वहीं दूसरी तरफ एसएसपी तो दूर आक्रोशित परिजनों से मिलने के लिए एसपी सिटी या सीओ भी नहीं पहुंचे। शहर मैं मामले को लेकर बबाल हुआ है।