हल्दूचौड़( नैनीताल )
इंदिरा अकैडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल द्वारा हब आफ लर्निंग के तहत ड्राइंग /पेंटिंग प्रतियोगिता जलीय जीवन, ऐतिहासिक स्मारक, परिदृश्य कार्यक्रम को तीन भागों में परिवर्तित किया गया इस प्रतियोगिता में छः स्कूलों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया ।
यहां हल्दूचौड़ दुम्का उमापति स्थित इंदिरा अकैडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल द्वारा आयोजित एक द्वारा हब आफ लर्निंग के तहत स्कूल में ड्रांइग /पेंटिंग प्रतियोगिता में जलीय जीवन, ऐतिहासिक स्मारक, परिदृश्य कार्यक्रम को तीन भागों में परिवर्तित किया गया इस प्रतियोगिता में इंदिरा अकैडमी सीनियर सेकेंड्री, बी एल एम एकेडमी, ए आर पी स्कूल, एवर ग्रीन स्कूल, डॉन बॉस्को,जय अरिहंत स्कूल समेत छः स्कूलों ने प्रतिभाग किया जिसमें कक्षा 3 से 5 (जलीय जीवन) में ज्योति त्रिपाठी इंदिरा अकैडमी, काव्या भट्ट डॉन बॉस्को, भूमिका पांडे बी एल एम स्कूल, वही कक्षा 6 से 8 तक ऐतिहासिक स्मारक श्रेणी में दीपिका डॉन बॉस्को, दिव्या कोश्यारी बी एल एम, उदित नारायण जय अरिहंत स्कूल वही कक्षा 9 से 11 तक (परिदृश्य) में रिचा गढ़िया बी एल एम, द्वितीय जयवर्धन पांडे इंद्रा अकेडमी, मोनिका जैन जय क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया हैं
निर्णायक मंडल में जगदीश चन्द्र पाण्डे, पूनम जोशी, सुनील फुलारा रहे। कार्यक्रम का संचालन भावना भट्ट द्वारा कि गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्या कमला जोशी व प्रबंधक उमाशंकर जोशी द्वारा सभी बच्चों को सम्मानित किया गया ।