हल्दूचौड़।
चार दिन पहले लालकुआं से मैजिक से किच्छा जा रही हल्दूचौड़ निवासी एक वृद्धा के मैजिक की छत पर रखे बैग से अज्ञात चोरों ने 20 हजार रुपये की नकदी और दो तोला सोना चोरी कर लिया था। पीड़ित के बेटे ने मामले की जानकारी लालकुआं पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मैजिक चालक को बुलाया और पूछताछ के बाद मामला किच्छा थाने का बताया और वहां पीड़ित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। , , इसके बाद किच्छा पुलिस ने मैजिक चालक से भी पूछताछ की और नगला बाईपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे पूछताछ के लिए बुलाया। इस दौरान मैजिक चालक ने एक आरोपी की पहचान भी कर ली. इसके बावजूद पुलिस अब इसे सीमा विवाद का मामला बताकर पीड़ित को भगाने में लगी है। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार गंगापुर कबड़वाल निवासी कुंदन सिंह ने बताया कि 15 नवंबर को उनकी मां हीरा देवी लालकुआं से किच्छा जा रही थीं। नगला बाईपास पर अज्ञात चोरों ने उसके 20 हजार रुपये और दो तोला सोना भी चुरा लिया। मैजिक चालक को बुलाकर जब सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया तो उसने उसमें एक आरोपी को पहचान लिया, इसके बावजूद पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है। लालकुआं पुलिस, पंतनगर में पंजीकरण कराने का हवाला दिया गया। किच्छा पुलिस और तीनों पुलिस यह कहकर पीड़ित को टहला रही है कि मामला उनके क्षेत्र का नहीं है। जबकि नियमानुसार किसी भी समय किसी भी थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा सकता है। ऐसे में कहीं पुलिस तो कहीं कोर्ट आदेश देता है की भी अनदेखी की जा रही है ।