आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी नगर निकायों में मेयर व अध्यक्षों के पद हेतु …… जाने क्या है पूरा मामला ……..रुद्रपुर और काशीपुर में मेयर का पद अनारक्षित,हल्द्वानी में ओबीसी ।

आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी नगर निकायों में मेयर व अध्यक्षों के पद हेतु …… जाने क्या है पूरा मामला ……..रुद्रपुर और काशीपुर में मेयर का पद अनारक्षित,हल्द्वानी में ओबीसी

👉 पूनम पाण्डे 👉

देहरादून।

नगर निकाय चुनावों में देहरादून नगर निगम का मेयर पद इस बार भी जनरल ही रहेगा, जबकि हल्द्वानी का मेयर पद जनरल से बदलकर ओबीसी कर दिया गया है। नवगठित अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ नगर निगम को महिला आरक्षित किया गया है जबकि तराई की काशीपुर और रुद्रपुर सीट को अनारक्षित घोषित किया गया है। शासन ने शनिवार को सभी नगर निकायों में मेयर, अध्यक्ष के पदों के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी।

सात दिन के भीतर इन पर आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं। अनंतिम अधिसूचना के मुताबिक, नगर निगम देहरादून का मेयर पद इस बार भी सामान्य रहेगा। नगर निगम ऋषिकेश का मेयर पद महिला से बदलकर अनुसूचित जाति हो गया है। हरिद्वार का महिला से बदलकर ओबीसी महिला हो गया है।

रुड़की में 2019 के चुनाव में मेयर का पद जनरल था, जो इस बार महिला हो गया है। कोटद्वार का पिछले चुनाव में महिला था जो कि सामान्य हो गया है। नगर निगम रुद्रपुर का मेयर पद एससी से बदलकर जनरल, काशीपुर का ओबीसी से बदलकर सामान्य, हल्द्वानी का जनरल से बदलकर ओबीसी हो गया है।

नगर पालिका रहते हुए पिथौरागढ़ में अध्यक्ष का पद सामान्य था, जो नगर निगम बनने के बाद महिला का हो गया है। इसी प्रकार अल्मोड़ा में पालिकाध्यक्ष का पद सामान्य था, जो इस बार निगम बनने के बाद महिला हो गया है। नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में भी इस बार कई पदों के आरक्षण बदलने से किसी को झटका लगा, तो किसी का चुनाव में टिकट की दावेदारी का रास्ता साफ हो गया है। 

102 निकायों में एक ही दिन चुनाव

देहरादून ।

ऐसा पहली बार हो रहा, जबकि राज्य के सभी 102 निकायों में चुनाव एक तिथि पर होने जा रहे हैं। 2018 में नगर निगम रुड़की समेत कई निकायों में चुनाव नहीं हुए थे। वहां एक साल देरी से चुनाव हुए थे, लेकिन उनका कार्यकाल अब खत्म हो चुका है।

यहां दर्ज कराएं आपत्ति

देहरादून ।

सात दिन के भीतर निदेशक, शहरी विकास विभाग, 31/62, राजपुर रोड, निकट पाइन हॉल स्कूल, देहरादून को लिखित रूप में दे सकते हैं या ई-मेल आईडी [email protected] om पर भी भेज सकते हैं।

कुमाऊं में किसी की उम्मीदों पर फिरा पानी, किसी के सपनों को लगे पंख 

हल्द्वानी। 

नेगर निकायों की सीटों पर घोषित आरक्षण से कई उम्मीदवारों की उम्मीदों पर पानी फिर गया तो कई संभावित प्रत्याशियों के सपनों को पंख लग गए। कुमाऊं में नगर निगम की पांच सीटों में हल्द्वानी को पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित किया गया है। >> विस्तृत पेज 06, दमदार चेहरे दरकिनार

सम्बंधित खबरें