जमरानी नहर पुनर्निर्माण के दौरान गिर रहे विद्युत पोल, बढ़ रही समस्याएं ।
हल्दूचौड़( नैनीताल)
राष्ट्रीय राज मार्ग(हाईवे) के किनारे चल रहे जमरानी नहर के पुनर्निर्माण कार्य के दौरान विद्युत पोल गिरने से क्षेत्र में कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। हाल ही में हल्दूचौड़ के पास तीन लो-टेंशन (एलटी) विद्युत पोल गिर गए, जबकि चार 11 हजार केवी के पोल टेढ़े हो गए। इसके अलावा कई स्थानों पर पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। कई बार शिकायत के बाद भी उनको दुरुस्त नहीं किया गया है।
तीन दिनों से हो रही मूसलाधार वर्षा के जन जीवन अस्त व्यस्त है इसी क्रम अत्यधिक वर्षा के चलते जमरानी बाध की कवायद को लेकर जमरानी नहर के पुनर्निर्माण कार्य वर्षा के दौरान भी जारी है । तीन दिनों लगातार वर्षा से हल्दूचौड़ भारतीय स्टेट बैक से कुछ ही दूरी पर नहर निर्माण के कार्य में विद्युत पोल गिरने से क्षेत्र में कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। जिसके चलते हल्दूचौड़ के पास तीन विद्युत (एलटी) लाईन के पोल गिर गए एवं एल टी लाईन की चपेट में
चार 11 हजार केवी हाई टेंशन लाईन के विद्युत पोल लटक गए(जबकि टेढ़े हो गए)। इसके अलावा कई स्थानों पर पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। कई बार शिकायत के बाद भी उनको दुरुस्त नहीं किया गया है। जनता परेशान है ।
——————————–
विद्युत उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि एक पोल पहले गिरा था, जिसे खड़ा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बरसात रुकने के बाद अन्य पोलों को भी ठीक कर लिया जाएगा। प्रसाद ने यह भी बताया कि जमरानी परियोजना के अधिकारियों को पहले ही सावधानी बरतने के लिए सूचित किया गया था ताकि निर्माण कार्य के दौरान विद्युत पोल न गिरें। लेकिन लापरवाही बरकरार है। उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जमरानी परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वार्ता की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
