घोड़े पर बैठकर मतदान करने पहुंचे दिव्यांग क्रिकेटर राजेंद्र सिंह ।
मदन जलाल( मधुकर )
पिथौरागढ़।
अंतरराष्ट्रीय व्हील चेयर क्रिकेट खिलाड़ी राजेंद्र सिंह धामी घोड़े पर बैठकर मतदान करने पहुंचे। कनाली छीना विकासखंड के ख्वांकोट गांव के रैकोट निवासी राजेंद्र सिंह के गांव तक अभी सड़क नहीं पहुंची है। पैदल रास्ता भी बहुत खराब है। पहाड़ी क्षेत्र होने और रास्तों के नाम पर पगडंडियां होने से व्हील चेयर से आवाजाही संभव नहीं होती है। इन दिनों गांव में रह रहे दिव्यांग क्रिकेटर बृहस्पतिवार को मतदान करने के लिए बेहद उत्साहित थे। वह घर से चार किलोमीटर दूर स्थित मतदान केंद्र तक घोड़े पर सवार होकर वोट देने पहुंचे।
