जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए बांज के पौधे रोपे ।
हल्द्वानी(नैनीताल )।
जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए बेतालघाट ब्लॉक की लधेरा वन पंचायत क्षेत्र में धुरी फाउंडेशन की ओर से बांज और तेजपत्ता के पौधे लगाए गए।
फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र हालसी ने बताया कि पहले चरण में बांज और तेजपत्ता के 450 पौधे रोपे गए। उन्होंने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने के लिए जागरूक किया। वहां सुलभ बोहरा, मदन मोहन जोशी, ध्यान सिंह आदि मौजूद रहे।
टांकी बैंड नैनीताल के आल्मा हाउस क्षेत्र में क्षेत्रवासियों ने वन विभाग के सहयोग से पौधरोपण किया। मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने भी पौधा रोपा। इधर, हल्द्वानी में नाबार्ड की ओर से एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण कार्यक्रम के तहत श्रद्धा महिला एवं बाल विकास संस्था तीनपानी में पौधरोपण किया गया। इसमें सहकारी समितियों, किसान उत्पादक संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, महिला संगठनों और स्थानीय किसान समूहों ने भाग लिया। वहां जिला विकास प्रबंधक मुकेश बेलवाल, पुष्पा कांडपाल, मंजु पांडे, पूजा मल्ल, ममता आर्या, नीमा चौहान, ममता जोशी, कमला कांडपाल आदि थे। वहीं, साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति ने देवलचौड़ प्राइमरी स्कूल परिसर में आम, अमरुद, नींबू, पपीता आदि फलदार पौधों का रोपण किया। वहां संस्था अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, सचिव हेमा मेलकानी, दया बिनवाल, गीता कार्की, डॉ. आभा भैसौड़ा, पुष्पा सुयाल आदि मौजूद रहीं।