ग्राम प्रधान सीमा पाठक की पहल पर जयपुर खीमा पंचायत में गैस उपभोक्ताओं हेतु के वाई सी
हल्दूचौड़ ।
ग्राम पंचायत जयपुर खीमा की प्रधान सीमा पाठक की पहल रंग लाई ग्राम सभा के पंचायत भवन के जन मिलन केन्द्र में गांव वासियों एवं अन्य लोगों हेतु गैस उपभोक्ताओं गैस एजेंसी के माध्यम से सैकड़ों लोगों की ई के वाई सी की कराते हुए तमाम जानकारियां साझा की गई
यहां मोटाहल्दू के ग्राम पंचायत जयपुर खीमा के जन मिलन केन्द्र में ग्राम प्रधान सीमा पाठक की अगुवाई में आशीर्वाद गैस इंडेन गैस सर्विस द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कैंप लगाया गया जिसमें इंडेन गैस उपभोक्ताओं के आधार कार्ड को गैस पास से लिंक कर ई के वाई सी कराई गई वही एजेंसी से आए हुए चंदन नेगी, आदित्य भंडारी, जसवंत सिंह द्वारा इंडेन गैस उपभोकताओं को गैस चूले लगने पाईप, रेगुलेटर, लाईटर समेत तमाम अन्य जानकारियां साझा की गई इस दौरान प्रधान सीमा पाठक ने उपस्थित पंचायत के लोगों को आश्वस्त कर कहा की ग्रामीणों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ व समुचित व्यस्थाएं कराए जाने के सभी प्रयास रहेंगे इस दौरान तमाम महिलाएं एवं गांव वासी उपस्थित थे ।