पौड़ी (आरएनएस)।
दैनिक संविदा आउटसोर्स कर्मचारी संघ वन विभाग ने पिछले 6 महीने से मानदेय नहीं मिलने पर कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया है। कहा कि जल्द ही मानदेय नही मिलने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान कर्मचारियों ने डीएफओ को ज्ञापन भी दिया सोमवार को दैनिक संविदा आउटसोर्स कर्मचारी संघ ने सोमवार को 6 महीने से मानदेय नहीं मिलने से कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन भी किया। सोमवार को पौड़ी में वन संरक्षक कार्यालय के बाहर आक्रोशित कर्मचारियों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। कहा कि पिछले 6 महीने से वन विभाग में कार्यरत उपनल, पीआरडी व आउटसोर्स कर्मचारियों को मानदेय का मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। ऐसे में उनके समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। कई महीनों से मानदेय नहीं मिलने से बच्चों की फीस तक जमा नहीं हो पाई है। ऐसे में उन्होंने आर पार की लड़ाई का मन बनाया है। कहा कि पूर्व में भी उच्चाधिकारियों व शासन को इस संबंध में अवगत कराया गया। बावजूद इसके उनकी मांगों पर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे है। कहा कि जल्द ही मानदेय नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष संदीप रावत, विकास, हरीश रावत, कृष्णा कुमार, मंजीत सिंह, विकास बहुगुणा, बृजमोहन, राकेश, अभिलाष सकलानी आदि थे।