हल्दूचौड़ । मेरा सपना मेरी कोशिश सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता में 46 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें एकल नृत्य , युगल नृत्य, ग्रुप नृत्य के अलावा गुलाबी सरारा नृत्य में लोग झूम उठे वही पवन पहाड़ी के किस्सों पर लोगों ने ठहाके लगाए राज्य स्तरीय नृत्य एवं गायन प्रतियोगिताओं में पूरे प्रदेश से ऑडिशन के माध्यम से चुने प्रतिभागियों अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे ।
यहां मेरा सपना मेरी कोशिश सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि अजय भट्ट सांसद एवं पूर्व रक्षा राज्य मंत्री एवं हरेन्द्र बोरा, इंदर सिंह , रमेश जोशी व संस्था के सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया यहां श्री भट्ट ने कहा कि क्षेत्र इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है साथ ही बच्चों में अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर भी मिलता ऐसे आयोजनों से लोगों एक नई क्रांति के साथ ऊर्जा भी मिलती है । अध्यक्ष त्रिलोचन पाठक उर्फ रिंकू , अशोक जोशी,कमल , संचालन हिमांशु शर्मा व पंडित त्रिभुवन उप्रेती ने संयुक्त रूप से किया कविता,निर्णायक अजय सरोहा, डा गुंजन जोशी, मिनी बेलवाल, प्रभाकर जोशी समेत तमाम लोग उपस्थित थे।