शीतकालीन चारधाम यात्रा शुरू …… जाने क्या है पूरा मामला …… मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना, परखीं तैयारियां
करने पाण्डे 👉
रुद्र प्रयाग ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पूजा-अर्चना के साथ शीतकालीन चारधाम यात्रा की औपचारिक शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन के स्तर से शीतकालीन यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हैं। तीर्थ यात्रियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कहा की यात्रा के गति पकड़ने से यात्रा मार्ग पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे हमें देशभर के श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में गद्दी स्थलों के दर्शन को पहुंचे मुख्यमंत्री धामी सुबह आठ बजे ओंकारेश्वर मंदिर और शीतकालीन शुरू होने की औपचारिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि शीतकाल में भी श्रद्धालु चार धाम का पुण्य अर्जित कर सकते हैं । कहां की शीतकाल के दौरान मौसम काफी अच्छा होता है सड़क अवरुद्ध होना है या आपदा जैसी कोई घटनाएं नहीं होती है तीर्थ पुरोहितों ने भी मुख्यमंत्री की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि वर्षभर यात्रा चलने से श्रद्धालु चारों धाम में दर्शन आसानी से कर सकेंगे। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। तीन हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के पांचों स्वरूप के दर्शन किए। इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी (रुद्रप्रयाग) व आशा नौटियाल (केदारनाथ), श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती आदि मौजूद रहे।