शादी का बैंड बजा …… जाने क्या है पूरा मामला …. शहर में लगा जाम जनता परेशान
देवलचौड से मेडिकल कालेज तक रहा रेंगती रहीं गाड़ियां
देर रात तक जाम में फंसे रहे सैकड़ों वाहन
करन पाण्डे 👉
हैलो इंडिया न्यूज 24 x7
संवाददाता
हल्द्वानी । शहर में शादी-ब्याह किसी के हो रहे, लेकिन बैंड पूरे शहर का बज रहा है। हम बात कर रहे हैं जाम की। रविवार की देर रात बारात के कारण देवल चौड से मेडिकल कालेज तक जाम में सैंकड़ों वाहन फंस गए। – बारातियों के सड़क पर नाचने से की वाहनों के पहिए जगह-जगह पर थम में गए।
हल्द्वानी के रामपुर रोड में डाक्टर में सुशीला तिवारी अस्पताल से लेकर । पंचायत घर तक दर्जनों बैंक्वेट हाल – हैं। रविवार को सभी बैंक्वेट हाल में शादी ब्याह हो रहे थे। देर शाम जब बैंक्वेट हाल के बाहर बारात पहुंची तो जगह-जगह जाम लग गया। देवल चौड से मेडिकल कालेज के बीच स्थिति सबसे ज्यादा खराब थी। सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। वाहनों के पहिए थम गए। सड़क पर नाच रहे बाराती हटने तो तैयार नहीं थे। वीकेंड पर रूट बदलने के बाद भी वाहन पुराने रूटों पर दौड़ रहे थे। हालांकि, यह कोई नहीं स्थिति नहीं है। शहर में आए दिन लोगों को जाम से परेशानी उठानी पड़ रही है। वीकेंड पर तो ये अब परंपरा ही बन चुकी है। इसके कारण अब हर शनिवार और रविवार को डायवर्जन प्लान लागू करना पड़ा रहा है, मगर इसके बाद भी हालात में ज्यादा सुधार नहीं दिख रहा। रविवार को भी जब फिर ऐसी स्थिति बनी तो जाम में फंसे लोग सिस्टम को कोसने लगे। यातायात निरीक्षक शिवराज बिष्ट ने बताया कि दो बारातें आमने सामने से गुजरने पर कुछ जाम की स्थिति रही। यातायात को सुचारू करा दिया गया था।
सरोवर नगरी में भी लगा जाम पुलिस ने वाहन किया सीज
👉 सरोवर नगरी में भी लगा जाम पुलिस ने वाहन किया सीज ।
हल्द्वानी । जू रोड क्षेत्र में सड़क किनारे पार्क वाहन से लंबा जाम लगा गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की चेतावनी के बाद भी चालक ने वाहन नहीं हटाया तो पुलिस ने वाहन सीज कर दिया। रविवार शाम जू रोड क्षेत्र में टैक्सी चालक ने सड़क किनारे ही वाहन पार्क कर दिया। वाहनों की आवाजाही बाधित होने पर सड़क पर लंबा जाम लगने लगा। यह देख इंडिया होटल के समीप ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने मौके पर जाकर टैक्सी चालक से वाहन हटा लेने को कहा। मगर पुलिस की हिदायत के बाद भी वह नहीं माना। एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि जू रोड में टैक्सी वाहन संचालन पर प्रतिबंध है। प्रतिबंधित क्षेत्र में, वाहन संचालन व जाम लगाने पर मल्लीताल निवासी आसिफ का वाहन सीज कर दिया गया।