देव रामपुर सड़क पर ग्रामीणों ने धान की पौध रोपकर किया जबरदस्त विरोध ।
हल्दूचौड़( नैनीताल)
राष्ट्रीय राजमार्ग बबर गुमटी से देव रामपुर गोला गेट तक जोड़ने वाली सड़क की हालत बदहाल है। सड़क पर जलभराव और गड्ढों से परेशान ग्रामीणों ने अनोखा विरोध किया। उन्होंने सड़क पर धान की रोपाई कर प्रशासन का ध्यान खींचा। यह सड़क लंबे समय से खराब है। बरसात में हालात और बिगड़ जाते हैं डबल इंजन की भाजपा सरकार में लालकुआं विधान सभा में सड़क की हालत बदहाल है। इसके साथ ही विकास की गति समाप्त हो चुकी है जनता बद हाली के हालात में जीने को मजबूर है लालकुआं विधानसभा में विधायक डा मोहन बिष्ट के कार्यकाल के 5 साल बीत रहे हैं यहां पर किसी भी प्रकार का विकास आज तक नहीं हुआ है वही सड़क पर जलभराव और गड्ढों से परेशान ग्रामीणों ने अनोखा विरोध किया। उन्होंने सड़क पर धान की रोपाई कर प्रशासन का ध्यान खींचा। यह सड़क लंबे समय से खराब है। बरसात में हालात और बिगड़ जाते हैं। राहगीरों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। स्कूली छात्र-छात्राएं रोजाना इस सड़क से गुजरते हैं। कई बार वे गड्ढों में गिर जाते हैं। फिर भी प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। दिव्यांग कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर राम के नेतृत्व में गांव की महिलाओं एवं ग्रामीणों ने यह प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि यह समस्या विगत 5 सालों से बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि फिर सड़क में एक फीट मोटी सीसी रोड बन जाए तो समस्या हल हो सकती है। उनका कहना है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस सड़क की सुध नहीं लेते। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे और बड़ा आंदोलन करेंगे देव रामपुर वाली सड़क की समस्या लंबे समय से चली आ रही है। ग्रामीणों की मांगें मुख्य रूप से सड़क की मरम्मत, सीसी रोड निर्माण और बेहतर जल निकासी तक सीमित हैं। धान रोपाई के जरिए ग्रामीणों ने इस सड़क के खराब होने से दैनिक स्तर पर हो रही परेशानियों के प्रति अपने रोष को जाहिर किया है।
