हल्दूचौड़( नैनीताल)
बैठक में नेशनल हाईवे बना रही कम्पनी के खिलाफ कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया गया, वही बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सोमवार को प्रभावित लोग अपनी व्यथा क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट से भेंट कर अपनी पीड़ा का बखान किया गया वही एनएचएआई ने राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन के साथ सर्वे कर दुकानदारों एवं सड़क किनारे रह रहे ग्रामीणों को नोटिस देकर हटाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे को जितनी जगह चाहिए थी वह जगह पहले से ही अधिग्रहण कर ली है, और जिनकी जमीनों में नुकसान हुआ है उनको मुआवजा भी दे दिया है, अब अचानक ऐसा क्या हुआ जो पूरे हाईवे के किनारे रह रहे लोगों को उठाया जा रहा है, बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप पांडे, डॉ बालम सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान रमेश जोशी, प्रकाश चंद्र गुणवंत, सुनील कुमार, हेम गोस्वामी, प्रहलाद, मोहन सिंह, सुंदर शर्मा, संजय शर्मा, दीपा जोशी, नंदी जोशी, पुष्पा देवी, नीमा शर्मा, बसंती देवी, राधा बिरखानी, कमल सिंह मेहता, मुकेश चंद्र पाठक, गगन जोशी, गणेश चंद्र बिरखानी, विक्की पाठक, राधा पाठक, पुष्कर सिंह , संजय कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
हल्दूचौड़( नैनीताल)
नेशनल हाईवे बना रही कंपनी गावर नैनीताल हाईवे प्राइवेट लिमिटेड का नोटिस क्षेत्रीय दुकानदारों एवं ग्रामीणों को दिया गया है, 7 दिन के अंदर अपनी जगह खाली करने का उन्हें अल्टीमेटम दिया गया है, और नहीं हटने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। जबकि यह अधिकार गावर नैनीताल हाईवे प्राइवेट लिमिटेड को नहीं है वह जबरदस्ती दबाव बनाकर बेवजह ग्रामीणों को परेशान कर रही है। जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रमेश जोशी ग्राम प्रधान पदमपुर देवलिया …
हल्दूचौड़( नैनीताल)
हाईवे बना रही कंपनी हम लोगों को डरा और धमका रही है, हमने उनसे कहा कि हम लोगों का यहां पर घर परिवार है अगर आप लोग उजाड़ देंगें तो हम कहां जाएंगे।
राधा बिरखानी, ग्रामीण…