हल्दूचौड़( नैनीताल)
राष्ट्रीय राज मार्ग बना रही कार्य दायी संस्था के खिलाफ कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए पाडली पुर के ग्रामीणों का एक सिस्टम मंडल क्षेत्रीय विधायक के आवास पहुंचा उन्होंने मामले के समाधान को लेकर विधायक को ज्ञापन प्रेषित कर उचित कार्रवाई की मांग की है वहीं विधायक ने दूरभाष पर एन एच आई के अधिकारियों से फोन पर वार्ता की हाईवे में कम से कम जगह लेने की बात कही उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की स्वयं आकर मौका मुवायना करेंगे ग्रामीणों ने कहा कि हाईवे बना रही कंपनी द्वारा ग्रामीणों को नोटिस दिए जाने के विरोध में ग्राम प्रधान रमेश जोशी के नेतृत्व में वहां की महिला और पुरुष ग्रामीणों को विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने ग्रामीणों को ज्ञापन देकर आश्वासन लेकर घर लौटे। प्रधान रमेश जोशी ने कहा कि हमारी सार्थक बातें विधायक से हुई है और उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि कोई भी परिवार नहीं उजाड़ा जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप पांडे, डॉ बालम सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान रमेश जोशी, प्रकाश चंद्र गुणवंत, सुनील कुमार, हेम गोस्वामी, प्रहलाद, मोहन सिंह, सुंदर शर्मा, संजय शर्मा, दीपा जोशी, नंदी जोशी, पुष्पा देवी, नीमा शर्मा, बसंती देवी, राधा बिरखानी, कमल सिंह मेहता, मुकेश चंद्र पाठक, गगन जोशी, गणेश चंद्र बिरखानी, विक्की पाठक, राधा पाठक, पुष्कर सिंह , संजय कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।