मिट्टी के भंडारण पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, एसडीएम द्वारा रोक के आश्वासन से मामले का पटाक्षेप ।

मिट्टी के भंडारण पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, एसडीएम द्वारा रोक के आश्वासन से मामले का पटाक्षेप ।

हल्दूचौड़

निकटवर्ती क्षेत्र मोटाहल्दू के जयपुर खीमा गांव में भण्डारी फार्म में जमरानी नहर निर्माण के दौरान निकाले जा रहे खनन सामग्री का जयपुर खीमा गांव में भण्डारण करने के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध करते हुए प्रदर्शन किया मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने जमरानी परियोजना के अधिकारियों से भण्डारण को रोके जाने की बात पर मामले का पटाक्षेप हुआ ।

           हरिपुरा जलासय को जोडने वाली जमरानी नहर का पुनः निर्माण किया जा रहा है कि बरसात के समय पानी ओवर फ्लो होकर ग्रामीण क्षेत्र में ना घुसे

जिसका निर्माण अजय कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है इस दौरान नहर से निकलने वाली मिट्टी को भण्डारी फार्म में इसका भण्डारण किए जाने गांव में प्रदूषण की बात को लेकर कुछ लोगों मामले को चुनावी तूल देते हुए भण्डारण स्थल पर प्रदर्शन किए जाने को लेकर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने

ग्रामीणों को शांत कराते हुए मिट्टी के भंडारण में रोक लगाते हुए परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उक्त सामग्री की सुरक्षा भी कि जाए ताकि सामग्री चोरी ना हो सके। फिलहाल धरना-प्रदर्शन समाप्त हो गया है।

      कुछ लोगों का आरोप था कि जमरानी परियोजना के तहत चल रहे । निर्माण कार्य की आड़ में नहर से नियम विरूद्ध अवैध खनन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि यहां खनन 24 घंटे किया जा रहा है उन्होंने आरोप लगाया कि खनन निकासी में लगे ओवर लोड वाहनों से स्कूली बच्चों तथा आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है तथा 24 घंटे दुर्घटना का डर बना रहता है साथ ही ओवर लोड वाहनों से सड़क भी जर्जर हो रही है। इस दौरान चन्द्रा थुवाल, मीरा शर्मा, भगवती उप्रेती, पुष्पा शर्मा, नीलम शर्मा, ममता डबडाल, मंजु भट्ट, हेमा भट्ट, बालम सिंह बिष्ट, संदीप पाण्डे, राकू कबडाल समेत तमाम लोग उपस्थित थे ।

हल्दूचौड़

जमरानी परियोजना के तहत जयपुर खीमा गांव में नहर का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें नहर से पूरानी खनन सामग्री निकाली गई है जिसका स्टॉक यहां भंडारी फार्म में किया जा रहा है उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त सामग्री से लोगों को काफी परेशानी हो रही है तथा स्टॉक की परमिशन नहीं है उन्होंने भण्डारण पर तत्काल रोक लगा दी है । तुषार सैनी उप जिलाधिकारी लालकुआं ……..

सम्बंधित खबरें