गौला खनन मजदूर उत्थान समिति हल्दूचौड़ गेट में विजय खोलिया को सर्वसम्मति अध्यक्ष चुना गया ।

गौला खनन मजदूर उत्थान समिति हल्दूचौड़ गेट में विजय खोलिया को सर्वसम्मति अध्यक्ष चुना गया ।हल्दूचौड़( नैनीताल)

गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के बैनर तले 

हल्दूचौड खनन गेट का विजय खोलिया को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया उक्त गेट के सभी वाहन स्वामियों ने एक मत में विजय खोलिया का नाम लेकर उन्हें अध्यक्ष मनोनीत किया। बैठक में  मुख्य रूप से गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, महामंत्री जीवन कबडवाल ,रमेश चंद्र कांडपाल, सावन पथनी, पूरन पाठक पूरन पांडे, खष्टी पांडे, गुड्डू पांडे, राजू चौबे ,जीवन बोरा,लक्ष्मी दत्त पांडे, नवीन चंद्र जोशी, प्रेम गोस्वामी,नवीन दुमका, किशोर पंत समेत तमाम वाहन स्वामी मौजूद थे ।

सम्बंधित खबरें