हल्दूचौड़ ( नैनीताल)
गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के बैनर तले वाहन स्वामियों ने प्रदेश सरकार की गलत नीतियों का बिरोध करते हुए चार सूत्रीय मांगों को लेकर मोटाहल्दू में प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए आंदोलन हुआ तेज।
गुरुवार को देर साम को वाहन स्वामियों ने मोटाहल्दू में बैठक आहूत की गई वही गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के बैनर तले वाहन स्वामियों ने प्रदेश सरकार की गलत नीतियों का बिरोध करते हुए प्रदेश सरकार से चार सूत्रीय मांगों को लेकर मोटाहल्दू में प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई इधर सरकार की नितियों से तंग आकर आंदोलन को और उग्र किए जाने हेतु रणनीति बनाई गई। वही गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने अपना पूर्ण समर्थन गौला खनन मजदूर उत्थान समिति को दिया। मोटाहल्दू में
वाहन स्वामियों की बैठक में वाहन स्वामियों ने सरकार पर गौला की समस्याओं को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया। वाहन स्वामियों का कहना है कि हमें अब सडक पर उतरना पड़ेगा। अपनी मांगों को मनाने के लिए अगर हमें अपने बच्चों को भी सड़क पर उतारना पड़े तो हम उतारेंगे। गौला मजदूर खनन उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने बताया बैठक में तय हुआ है शनिवार को सभी 11 गेटों पर सरकार के खनन नीति और परिवहन नीति के विरोध में पुतला दहन किया जाएगा । रविवार को हल्द्वानी बुद्ध पार्क में सांय चार बजे कैंडल मार्च निकाला जाएगा सोमवार को दिन में बारह बजे हल्द्वानी में वाहन स्वामियों द्वारा कपड़े उतार कर नेकर व अंडर सर्ट में रैली निकाली जाएगी। वही देर साम को वाहन स्वामियों द्वारा उत्तराखंड सरकार का बरेली रोड हाईवे के किनारे पुतला दहन किया गया। पुतला दहन करने वालों में महामंत्री जीवन का कबडाल, इंदर सिंह नयाल, रमेश कांडपाल, राजेंद्र सिंह बिष्ट, पम्मी सैफी, मनोज मठपाल, अरशद अयूब, रमेश चंद जोशी, सुरेश जोशी, राजू जोशी ,कैलाश भट्ट ,राजू चौबे ,भगवान धामी ,पंकज दानू, वीरेंद्र दानू ,जीवन बोरा, पूरन पाठक, गुड्डू पांडे, करण मेहरा, गणेश बिरखानी ,मनोज बिष्ट, लक्ष्मी दत्त जोशी ,लक्ष्मी दत्त पांडे, नवीन चंद्र जोशी, गोपाल तिवारी ,सुरेश भट्ट ,भास्कर भट्ट, बंशीधर भट्ट ,प्रकाश, राजेंद्र गढ़िया ,हरिश्चंद्र पांडे, नंदन सिंह, वीरेंद्र सिंह दानू ,गोविंद दानू, खश्टी उपाध्याय ,प्रेम गोस्वामी, कविंद्र सिंह कोरंगा सैकड़ो वाहन स्वामी मौजूद थे।
हल्दूचौड( नैनीताल )
उधर दूसरी तरफ गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति का सर्वसम्मति से बैठक कर तय करते हुए संघर्ष समिति का गौला खनन मजदूर उत्थान समिति में विलय करते राजेंद्र सिंह बिष्ट को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्ति किया।
फोटो परिचय ।
प्रदेश सरकार की गलत नीतियों से आहत वाहन ने स्वामियों ने सरकार का पुतला दहन कर बिरोध जताया