क्रेशर संगठनों द्वारा ₹ 2 भाडा गिराते ही वाहन स्वामियों ने दिखाएं तेवर क्रेशरों की खरीद बिक्री की ठप्प, क्रेशर स्वामियों ने जिलाधिकारी से सुरक्षा की गुहार लगाई ।

क्रेशर संगठनों द्वारा ₹ 2 भाडा गिराते ही वाहन स्वामियों ने दिखाएं तेवर क्रेशरों की खरीद बिक्री की ठप्प, क्रेशर स्वामियों ने जिलाधिकारी से सुरक्षा की गुहार लगाई ।

हल्दूचौड़( नैनीताल )

स्टोन क्रेशर एसोसिएशन द्वारा उपखनिज संपदा ढुलान रेट कम किए जाने पर लालकुआं डिवीजन एवं हल्द्वानी डिवीजन के तीन खनिज निकासी गेट बंद कर धरना प्रदर्शन करते हुए क्रेशरों से होने वाली विक्री रोक दी गई, वही गोरा पडाव में वाहन स्वामियों ने धरना प्रदर्शन करते 48 घंटों के भीतर 2 रुपए घटाएं जाने का निर्णय वापस न होने पर वाहन सरेंडर किए जाने का ऐलान किया है वही बेरी पड़ाव स्थित खुरपिया फार्म में गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के बैनर तले सभी वाहन स्वामी लालकुआं  फ्लाईओवर से एक विशाल रैली आहूत की जाएगी जो लालकुआं कोतवाली होते हुए वापस तहसील में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसको  डंपर एसोसिएशन और गोला खनन समिति ने भी समर्थन दिया है। वाहन स्वामियों ने आज स्टोन क्रेशर पर जाकर स्टोन क्रशरों की सेल भी बंद करवाई भरी गाड़ियों को स्टोन क्रेशर  में खाली करवाई और चेतावनी दी कि जब तक आंदोलन रहेगा तब तक कोई भी स्टोन क्रेशर में सेल नहीं होने दी होगी। अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा स्टोन क्रेशर संगठन हमेशा जब वाहन स्वामी की गाड़ियां चल जाती है मजदूर आ जाते है कारोबार ठीक-ठाक पटरी पर आ जाता है तब  यह अपने आरबीएम के रेट गिरा देते हैं और अपना माल वही ऊंचे  रेटों पर बेचते हैं। पिछले सीजन में भी यही हाल रहा। आज बैठक में महामंत्री जीवन कबड़वाल, इंद्र सिंह नयाल, इंदर सिंह बिष्ट ,मनोज मठपाल, प्रधान शंकर जोशी, सुरेश जोशी , जीवन बोरा,विजय खोलिया,भगवान धामी, पंकज दानू ,वीरेंद्र दानू, हेम दुर्गपाल, हरीश भट्ट, गणेश भट्ट, नफीस चौधरी, पम्मी सैफी,उत्तम सिंह बिष्ट, नरेंद्र राणा,राजू चौबे, मदन, पूरन पाठक, पूरन पांडे, नवीन जोशी, नवीन पाठक समेत सैकड़ो वाहन स्वामी मौजूद थे।

हल्दूचौड़ ।

वही गोरा पड़ाव में वाहन स्वामियों ने 48 घंटे की मोहलत देते हुए एल एस सी क्रेशर के मुख्य मार्ग को ठप्प करते हुए हरीश भट्ट के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया साथ ही किराया भाड़ा दो रुपए की कटौती वापस नही लिए जाने पर वाहन सरेंडर किए जाने का ऐलान करते हुए जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन प्रेषित किया गया । इस दौरान हरीश भट्ट, गणेश भट्ट, पृथ्वीराज पाठक, बलवीर रावत, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, तारा सिंह बिष्ट, नरेन्द्र सिंह राणा समेत तमाम लोग उपस्थित थे ।हल्दूचौड़( नैनीताल)

स्टोन क्रेशर स्वामियों का आरोप है कि कुछ दबंग किस्म के  लोग क्रेशरों में घुस रहे हैं और अराजकता करते हुए स्टाफ के साथ गाली गलौज और मारपीट कर रहे हैं। धमकाया जा रहा है कि भाड़े के रूप में उन्हें अधिक भुगतान नहीं किया गया तो उद्योग बंद करा दिए जाएंगे। इससे आहत स्टोन क्रेशर स्वामियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन सौंपा है। एसडीएम ने पुलिस को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजे गए ज्ञापन में कुमाऊं स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा है कि हल्द्वानी-लालकुआं क्षेत्र में सबसे बड़ा राजस्व और रोजगार देने वाले क्रेशर उद्योगों की संख्या लगभग 15 है। लेकिन पिछले कई दिनों से कुछ लोग समूह में आकर क्रेशर स्वामियों और कर्मचारियों को डरा-धमका रहे हैं। शनिवार की रात से रविवार की दोपहर तक लगभग सभी क्रेशरों में घुसकर मारपीट और गाली गलौज की जा रही है। इस दौरान स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे ।

सम्बंधित खबरें