9 माह बाद वीरांगना भागीरथी देवी को मिली पारिवारिक पेंशन ।
हल्दूचौड़ ( नैनीताल)
गार्ड्स रेजिमेंट की ब्रिगेड 12 गार्ड्स में 18 साल 8 माह देश सेवा कर 31 दिसंबर 1996 को सेवानिवृत हुए नायक राजेंद्र सिंह का 16 जनवरी 2023 को निधन हो गया निधन के नौ माह बाद समाज सेवी पूर्व सैनिक प्रकाश गुरुरानी के अथक प्रयासों के बाद वीरांगना भागीरथी देवी को पति मिलने लगी पारिवारिक पेंशन ।
पूर्व सैनिक नायक राजेंद्र सिंह गार्ड्स रेजिमेंट की ब्रिगेड 12 गार्ड्स में 18 साल 8 माह देश सेवा कर 31 दिसंबर 1996 को सेवानिवृत हुए तथा पी पी ओ संख्या 241195600401 के अनुसार सर्विस पेंशन प्राप्त करते थे वर्ष 22 सितंबर 2001 को नायक राजेंद्र सिंह दुबारा डी एस सी में भर्ती होकर 15 साल 1 माह देश सेवा कर 31 अक्टूबर 2016 को पेंशन आए तथा पी पी ओ संख्या 243201600 980 के अनुसार दूसरी पेंशन लेते थे दुर्भाग्य वर्ष 16 जनवरी 2023 को उनका स्वर्गवास हो गया परंतु डीएससी पेंशन उन्हें नहीं मिल पा रही थी भागीरथी देवी की मुलाकात समाज सेवी पूर्व सैनिक प्रकाश प्रकाश गुरुरानी से हुई समाज सेवी पूर्व सैनिक गुरुरानी ने लगातार सी डी ए पेंशन इलाहाबाद से पत्राचार करके उनके डीएससी पेंशन की कमियों को पूरा करवाया
अब भागीरथी देवी विधवा नायक राजेंद्र सिंह को 10 जुलाई 2024 को स्पर्श द्वारा ₹456580 रुपया विधवा पेंशन 16 जनवरी 2023 से अभी तक का एक मुक्त भुगतान हो चुका है 9 माह से पारिवारिक पेंशन की राशि का भुगतान इकट्ठा हो जाने पर विधवा भागीरथी देवी प्रसन्न है तथा उन्होंने समाज सेवी पूर्व सैनिक प्रकाश गुरुरानी को निस्वार्थ भाव से विधवाओं की मदद करने पर प्रसन्नता जाहिर की है वही समाज सेवी पूर्व सैनिक प्रकाश गुरुरानी ने बताया की वह पिछले 21 सालों से विधवाओं की पारिवारिक पेंशन विषय पर निस्वार्थ भाव से मदद करते आए हैं आगे भी इसी प्रकार विधवाओं की पेंशन संबंधी मामलों पर मदद करते रहेंगे ।