लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय हल्दूचौड़ में प्रवेश को लेकर हंगामा और धरना प्रदर्शन 

लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय हल्दूचौड़ में प्रवेश को लेकर हंगामा और धरना प्रदर्शन 

हल्दूचौड़( नैनीताल)

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्दूचौड़ में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर आज छात्रों कुछ विषयों पर अतिरिक्त सीटें बढ़ाएं जाने को लेकर छात्र छात्राओं में भारी असंतोष देखने को मिला। असंतुष्ट छात्रों ने कॉलेज परिसर में हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

             प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों छात्राओं को अन्य विषय लिए जानें मजबूर किया जा रहा साथ ही पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है। कई छात्रों ने यह भी कहा कि मेरिट में नाम आने के बावजूद उन्हें अन्य विषय लिए जाने पर दबाव भी बनाया जा है साथ ही। कुछ छात्रों ने शिकायत की कि कॉलेज प्रशासन द्वारा आवश्यक जानकारी समय पर उपलब्ध नहीं कराई जा रही, जिससे भ्रम की स्थिति बनी हुई है। धरना स्थल पर प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जताई और निष्पक्ष जांच की मांग की।

इस दौरान छात्र नेता खजान चन्द्र आर्या, सुमित सिंह कार्की, योगेश कुमार, ईशा उप्रेती समेत तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।

वही कॉलेज प्रशासन का कहना है कि प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार चल रही है, और किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा। हालांकि छात्रों की बढ़ती नाराज़गी को देखते हुए प्राचार्य डॉ. सीमा श्रीवास्तव ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर समाधान का आश्वासन दिया।

सम्बंधित खबरें