हल्दूचौड़ । क्षेत्र में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान सीमा पाठक के नेतृत्व में महिलाओं ने ध्वजा रोहण कर गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर महिलाओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया । इस अवसर पर गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर
माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए। इस मौके ग्रामीण महिलाओं को गांधी एवं शास्त्री के जीवन से जुड़े हुए प्रत्येक पहलू से अवगत कराया गया। साथ ही गांधी के प्रिय भजन, रघुपति राघव राजा राम एवं वैष्णव जन तो तेने कहिए प्रार्थना सभा में गुनगुनाए गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत जयपुर खीमा की प्रधान एवं प्रधान संगठन की प्रदेश सचिव सीमा पाठक के नेतृत्व महिलाओं विद्यार्थियों ने ग्राम सभा क्षेत्र में साफ़ – सफाई की गई। इस मौके पर महिलाओं द्वारा यह
प्रतिज्ञा ली गई कि हम देश को साफ-सुथरा रखकर भारत माता की सेवा करेंगे तथा “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” महाभियान में अपना योगदान देंगे। कार्यक्रम के समापन में सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत सरकार के नेतृत्व में महात्मा गांधी की 155 वी जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत “स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम” को क्रियान्वित किया गया ।