सेनानी श्री बिष्ट के नेतृत्व में आइटीबीपी हल्दूचौड़ में 380 फलदार छायादार पौधें लगाए ।
हल्दूचौड़(नैनीताल )
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल कैंप में 34 वी वाहिनी हल्दूचौड़ में सेनानी अनिल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कैम्प परिसर में 380 पौधे लगाए गए इस दौरान सेनानी ने सभी पौधों के संवर्धन एवं संरक्षण की पूर्ण आश्वासन के साथ जिम्मेदारी लेते हुए परिसर में अधीनस्थ अधिकारी जवान एवं सभी को पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी सौंप गई ।
यहां हल्दूचौड़ स्थित 34 वीं वाहिनी आई टी बी पी मे हरेला पर्व मनाते हुए वन विभाग के द्वारा सौंप गए 380 पौधों की जिम्मेदारी के साथ सेनानी अनिल बिष्ट के नेतृत्व में क्षेत्रीय जनता वन विभाग एवं तमाम जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सभी पौधे लगाए गए इस दौरान सेनानी श्री बिष्ट ने सभी फलदार छाया दार पौधों का रोपण किए जाने के बाद इन पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन की पूर्ण जिम्मेदारी लेते हुए अपने परिसर में अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों को उनके संरक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई ।
