अनियंत्रित ट्रक डंपरों की मनमानी से थम रही है शहर की रफ्तार ……… जाने क्या है पूरा मामला …………हर चौराहे पर रोजाना लगता है बेशुमार जाम आम जन का पैदल चलना भी है  मुश्किल

अनियंत्रित ट्रक डंपरों की मनमानी से थम रही है शहर की रफ्तार ……… जाने क्या है पूरा मामला …………हर चौराहे पर रोजाना लगता है बेशुमार जाम आम जन का पैदल चलना भी है  मुश्किल

हल्द्वानी( नैनीताल)। 

बरेली रोड स्थित आंवला चौकी के समीप सड़क पर डंपर और ट्रकों की मनमानी चरम पर है। आगे निकलने की होड़ में यह तकरीबन हर दिन ही चौराहों पर जाम लगा रहे शाम तक दिखती है। यह स्थिति सुबह से लेकर शाम तक दिखती है यदि पुलिस कर्मी आ गया तो जाम हटता है, अन्यथा वाहन निकलने का इंतजार करना पड़ रहा है।

गौलापार बाईपास के पास आंवला चौकी है। यहां मुख्य मार्ग पर बड़े वाहनों के साथ ही स्थानीय लोगों की आवाजाही भी सबसे ज्यादा है। पैदल चलने वाले भी हैं, बाइक और कार वाले भी। चूंकि इस मार्ग के जरिए लोगों का जहां गौलापार की तरफ जाना होता है, वहीं बरेली रोड पर मंडी और नैनीताल रोड पर भी लोग आते हैं।

यहां सबसे ज्यादा दिक्कत डंपरों की वजह से है। यहां ट्रक निकलता है तो चौराहे पर ही ओवरटेक कर आगे निकलने के प्रयास में डंपर चालक जाम लगा देते हैं। अधिकतर समय पुलिस भी देखकर अनजान बनी रहती है। इसका खामियाजा आम जन को भुगतना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी दोपहर के समय होती है, जब स्कूली वाहन इसमें फंसता है। गर्मी से बिलबिलाते बच्चे जाम में परेशान होते हैं । यहां अपने आप ही काफी देर बाद जाम हटा है । स्थानीय लोगों के अनुसार यहां रूटीन में यदि यातायात सिपाही की तनाती हो और गलत तरीके से वाहन चलाने पर चालान काटे तो जाम से निजात मिल जाएगी ।

————————————————————

बिना नंबर प्लेट गलियों में दौड़ रहे डंपर

————————————————————–

हल्द्वानी। 

बिना नंबर प्लेट के डंपर शहर भर में देखने को मिल जाएंगे। मुख्य सड़कों के साथ ही गलियों में इनसे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इनकी तेज गति राहगीरों के लिए खतरा पैदा कर रही है। हल्द्वानी की आबादी वाली गलियों में बिना रोक टोक के डंपर चलाए जा रहे हैं जबकि नियमों के अनुसार इन्हें कॉलोनी में चलाने की अनुमति नहीं है। इनकी वजह से हादसे भी होते हैं, जिनमें कई लोगों+ख मूंदे बैठे हैं। शुक्रवार को भी देवलचौड़ की एक गली में बिना नंबर प्लेट का डंपर दौड़ता दिखाई दिया। संवाद

सम्बंधित खबरें