हल्दूचौड़ ।
हल्द्वानी से विन्दुखत्ता अपने घर को जा रहे युवकों की बाइक हल्दूचौड़ सोयाबीन फैक्ट्री के समीप सड़क पर लावारिस मवेशी से जा टकराई जिसके चलते दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे मौके पर उपस्थित स्थानीय युवाओं ने उपचार को 108 वैन की मदद से हल्द्वानी भेजा गया वही घायल मवेशी को गौ धाम भेजा गया ।
जानकारी के अनुसार देर रात में अ .पनी बाईक संख्या यूके 06 बी जे 9221 से हल्द्वानी से बिन्दुखत्ता अपने घर को जा रहे बाईक सवार युवकों की व बाईक हल्दूचौड़ सोयाबीन फैक्ट्री के समीप सड़क पर खडे लावारिस मवेशी से जा टकराई लावारिस मवेशी से टकराने के चलते दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मौके उपस्थित स्थानीय युवाओं की मदद से 108 वैन से उपचार को हल्द्वानी भेजा गया वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाईक को अपने कब्जे में लेकर घायल लावारिस मवेशी को स्थानीय युवाओं के सहयोग एवं सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी, छात्र महासंघ से सचिन फुलारा एवं तमाम युवाओं के सहयोग से लावारिस घायल मवेशी को उपचार हेतु गौ धाम हल्दूचौड़ भेजा गया।