दो दिवसीय संकुल स्तरीय मुख्य मंत्री उदय मान खिलाड़ी उन्नयन योजना का समापन

दो दिवसीय संकुल स्तरीय मुख्य मंत्री उदय मान खिलाड़ी उन्नयन योजना का समापन

  1. दो दिवसीय संकुल स्तरीय मुख्य मंत्री उदय मान खिलाड़ी उन्नयन योजना का समापन
हल्दूचौड़( नैनीताल)
अटल उत्कृष्ट राजकीय पी एम श्री इंटर कालेज हल्दूचौड़ में हरिपुर बच्ची संकुल स्तरीय मुख्य मंत्री उदय मान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत बच्चों की 72  प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई।
                          यहां हल्दूचौड़ स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय पी एम श्री इंटर कालेज हल्दूचौड़ में हरिपुर बच्ची संकुल स्तरीय मुख्य मंत्री उदय मान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत बच्चों की 72  प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। जिसमें हरिपुर न्याय पंचायत स्तर पर दो दिवसीय आयोजन के अन्तर्गत बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग की कुल 72 प्रतियोगिता संपन्न हुई।  जिनमे 30 मीटर फ्लाइंग स्टार्ट, 6 गुणा 10 शटल रन, 600 मीटर दौड़, स्टैंडिंग ब्रॉड जम्प, मेडिसन बॉल थ्रो, फॉरवर्ड बैंड रीच सहित 6 गतिविधियों में 40 बालक एवं 49 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक वर्ग से 2 प्रतिभागी ब्लॉक स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। वही ब्लॉक के लिए चयनित बालक 8 से 9 आयु वर्ग में योगेश भट्ट, नंदीश,9 से 10 आयु वर्ग में गौरव शर्मा, मयंक पांडे,10 से 11 आयु वर्ग में नितिन दानू, ऋषभ गौतम,11 से 12 आयु वर्ग में शैलेश पांडे, कार्तिक नेगी,12 से 13 आयु वर्ग में वैभव जोशी, प्रियांशु दिगारी,13 से 14 आयु वर्ग में दिव्यांशु, तन्मय शाह
ब्लाक के लिए चयनित बालिकाएं 8 से 9 आयु वर्ग में रूही सुयाल एवं खुशी पांडे, 9 से 10 आयु वर्ग में योगिता जोशी एवं हर्षिका,10 से 11 आयु वर्ग में नम्रता शर्मा एवं पलक जोशी,11 से 12 आयु वर्ग में अनुष्का एवं पावनी जोशी,12 से 13 आयु वर्ग में अक्षरा तिवारी एवं साक्षी भट्ट,13 से 14 आयु वर्ग में विनिता जोशी एवं दीक्षा नेगी का चयन ब्लाक स्तर हेतु किया गया। वही सभी प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर, क्रीड़ा प्रभारी प्रदीप कार्की एवं संकुल प्रभारी देवेन्द्र बिष्ट, सी बी एस सी कॉर्डिनेटर डॉ हिमांशु पांडे, सहित व्यायाम शिक्षकों राजू बनकोटी, विजय लक्ष्मी, खिलाफ राम,चंद्र शेखर दुमका, प्रकाश चंद्र, मोनिका, अंजना, मंजू, पुष्पा शर्मा, बीना मेहरा,भावना जोशी,प्रियांशु भट्ट,आदि ने योगदान दिया अभिलेख कार्यों में जूनियर कॉर्डिनेटर डा शचीन्द्र पाठक,राजेन्द्र पांडे, सीमा जोशी, सरस्वती बृजवाल, शांति, कल्पना, निर्मला सामंत, पुष्पा मेहरा, गोपाल सिंह,भूपेंद्र अन्ना,नवीन पंत, धीरज पाठक, तारकेश्वर यादव,जगदीश पांडे, सुरेश ओझा,  हेम जोशी, गिरीश शर्मा,नंदा बल्लभ, कार्यालय प्रभारी तेज सिंह अधिकारी, मो सुलेमान, राकेश दानी,रमेश चंद्र आदि द्वारा योगदान दिया गया। कार्यक्रम का संचालन भुवन चन्द्र मठपाल एवं हिमांशु पांडे द्वारा किया गया।

सम्बंधित खबरें