हल्दूचौड़( नैनीताल )
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज हल्दूचौड़ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के तहत जिला विज्ञान क्लब एवं स्कूल इन्नोवेशन कौंसिल के मार्गदर्शन में दो दिवसीय
अभिमुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर द्वारा किया गया।
यहां हल्दूचौड़ के पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज में आयोजित दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड विजेता बाल वैज्ञानिक एवं रेडक्रास क्लब प्रभारी वैशाली जोशी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए नए विचार देने को प्रेरित किया। कार्यक्रमों का संचालन राज्यपाल पुरुस्कार प्राप्त गाइड प्रियंका जोशी द्वारा किया गया। परीक्षाओं के चलते एक सत्र ऑनलाइन भी आयोजित किया गया। विज्ञान दिवस कार्यक्रमों के तहत आयोजित चित्रकला में हिमांशु रावत ने प्रथम, हर्षित ने द्वितीय तथा योग्यता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि तात्कालिक आशु भाषण में हर्षित रावत, प्रियांशु दिगारी एवं हर्षित पपने का संबोधन सराहनीय रहा। कार्यक्रम संयोजक के रूप में जिला समन्वयक डा. हिमांशु पांडे ने बताया कि इस वर्ष नया सत्र शुरू होते ही इंस्पायर गतिविधियों के प्रोत्साहन हेतु ऐसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समस्त प्रतिभागियों ने महान भारतीय वैज्ञानिक सी वी रमन को याद करते हुआ वैज्ञानिक चिंतन के विकास का संकल्प लिया।