टस्कर ने तोडी सुरक्षा दीवार, हाथी खाल गांव में जमकर मचाया तांडव, लोगों में दहशत ।
हल्दूचौड़(नैनीताल)।
गुरुवार तड़के एक टस्कर हाथी ने गोरा पड़ाव के हाथी खाल गांव में जमकर तांडव मचाया, आंगन की सुरक्षा दीवार तोडी। गृह स्वामी ने शोर मचाकर अपनी जान बचाई। गुरुवार तड़के लगभग चार बजे के समय एक टस्कर हाथी खाल के शिवपुरी निवासी धर्मानन्द भट्ट पुत्र स्व. सदानंद भट्ट के घर की सुरक्षा दीवार तोड़कर आंगन तक पहुंचा। जैसे ही उन्होंने सुरक्षा दीवार टूटने की आवाज सुनीं, परिवार के सभी लोग जाग गए और खिड़की से बाहर देखा तो आंगन में टस्कर हाथी को देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने आसपास के लोगों को फोन से हाथी के घर के आंगन में आने की सूचना दी और शोर मचाना शुरू कर दिया। तब तक आसपास के लोग भी अपनी छतों में पहुंच गए और शोर मचाकर हाथी को जंगल की तरफ भगाया। उसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। सुबह दस बजे वन दरोगा सहित वनकर्मी घटना स्थल पहुंचे और मौका मुआयना किया। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग ने जंगल किनारे सोलर फेसिंग लगाई है, लेकिन देख रेख के अभाव में वह काम नहीं कर रही है, जिससे स्थानीय लोग डरे हैं। उन्होंने वन विभाग से ग्रामीणों की सुरक्षा की मांग की है। इधर वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को घटना स्थल भेज दिया गया है और पीड़ित को मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि सोलर तारबाड़ को दुरस्थ किए जाने हेतु के लिए विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है,स्वीकृति मिलते, ही उस पर पुन: कार्य वारी की जाएगी ।
फ
ट
