नगर व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर बैठक, व्यापारियों ने दिए अपने-अपने सुझाव ।

नगर व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर बैठक, व्यापारियों ने दिए अपने-अपने सुझाव ।

बागेश्वर। 

नगर व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर रणनीति तैयार होने लगी है। व्यापारियों ने नए व्यापार मंडल के गठन को लेकर अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। व्यापारियों ने प्रत्याशियों की आयु सीमा तय करने, व्यापार मंडल का राजनीतिकरण न करने और सदस्य अभियान में पारदर्शिता लाने के को कहा। बागनाथ मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में चुनाव संचालन और सदस्यता अभियान समिति का गठन किया गया। जिला महामंत्री अनिल कार्की ने बताया कि आगामी सितंबर-अक्तूबर में व्यापार संघ का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। नई कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव कराने से पूर्व सदस्यता अभियान चलाया जाना है। उन्होंने व्यापारियों से अपने सुझाव प्रस्तुत करने को कहा। गोविंद साह जगाती ने सदस्यता कराने वाले को चुनाव न लड़ाने की सलाह दी। मनीष पांडेय ने प्रांतीय संविधान के तहत चुनाव कराने को कहा। नरेंद्र खेत वाल ने राजनीतिक दल से सीधा संबंध रखने वाले को चुनाव न लड़ने का सुझा दिया। दीपक जोशी ने प्रत्याशियों की आयु सीमा तय करने, हरीश सोनी ने संचालन समिति के निकट संबंधी को चुनाव न लड़ाने, नीरज पांडेय ने सदस्य बनाते समय पारदर्शिता बरतने, प्रमोद मेहता ने परिपक्व व्यापारी के ही चुनाव लड़ने का सुझाव दिया। इस मौके पर नवीन लाल साह, उमेश साह, देव अधिकारी, राजेंद्र परिहार समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें