हल्दूचौड( नैनीताल)।
लाल बहादुर शात्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्दूचौड दीना में चुनाव प्रक्रिया को लेकर महाविद्यालय प्रशासन, छात्र संघ प्रत्याशियों की बैठक हुई। बैठक में प्रत्याशियों को चुनाव प्रक्रिया संबंधी जानकारी दी गई। चुनाव प्रभारी डा. पूनम मियान ने बताया कि महाविद्यालय में मंगलवार को मतदान, मतगणना होगी। मतगणना की समाप्ति के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा, शपथ ग्रहण होगा। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न करना हम सभी की जिम्मेदारी है। बैठक में चुनाव कराने के लिए गठित विभिन्न समितियों से संबंधित कार्यों पर चर्चा हुई