नाबालिक प्रेमिका से मिलने आगरा से हाथी खाल गांव पहुंचे तीन युवक पुलिस की गिरफ्त में ।

हल्दूचौड( नैनीताल)

आगरा से तीन युवक एक नाबालिक प्रेमिका से मिलने हाथी खाल पहुंच गए तीनों युवक गांव एक बगीचे में दिन से ही लड़की का इंतजार करते रह गए मगर इन तीनों युवकों को शक होने पर ग्रामीणों ने पूछताछ की गई तो वे सही जबाब नहीं दे पाए तो ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ कर देर सायं पुलिस के हवाले कर दिया।

                  देर सांय प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार तीन युवक आगरा से हल्द्वानी होटल में कमरा लेकर अपनी नाबालिक प्रेमिका से मिलने गांव हाथी खाल मे पहुंचे तीनों युवक आगरा के रहने वाले है। तीनों युवक गांव में एक आम के बगीचे में दिन से ही बैठे रह गए मगर देर साम होने पर गांव के युवकों ने पूछ ताछ की गई तो तीनों ने आगरा में रहने की बात कही वही युवकों के साथ कोई घटना न घटे इस आसय पर पूर्व प्रधान प्रधान हरीश भट्ट को सूचना दी गई हरीश भी मैके पर पहुंच गए कोई अनहोनी न हो मामले पर श्री भट्ट ने

 युवकों के साथ मारपीट हंगामा बढ़ता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची  पुलिस तीनों युवकों को थाने ले गई । वही पुलिस को सूचना देने के बाद भी काफी देर से पहुंचने पर ग्रामीणों जबरदस्त आक्रोष बना हुआ फिलहाल यह पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सम्बंधित खबरें