हल्दूचौड़( नैनीताल )
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी के एयर एनसीसी यूनिट के फ्लाइट कैडेट्स कृष्णा भटनागर, पंकज पंचपाल और भूपेश चंद का दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड 2024 के लिए चयन हुआ है। ये तीनों ही गणतंत्र दिवस के विभन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में एयर एनसीसी को शुरू हुए अभी दो साल भी पूरे नहीं हुए है। ऐसे में कैडेट्स का ये प्रदर्शन कबीले तारीफ हैं।
कैडेट्स ने पूर्व में भी समय समय पर शानदार प्रदर्शन किया है। जहां कुछ समय पूर्व ही फ्लाइट कैडेट पंकज पंचपाल ने ऑल इंडिया वायुसेना कैंप में स्कीट शूटिंग में स्वर्ण पदक अपने नाम कर अपनी काबिलियत का परिचय दिया था।
इन तीनों कैडेट्स की इस उपलब्धि पर परिसर के निदेशक डॉ. मनीष कुमार बिष्ट और एएनओ फ्लाइंग ऑफिसर उदित कुमार पांडेय ने खुशी जाहिर की।