गौ धाम से निकली गौर राधा की की भव्य शोभा यात्रा, हजारों की संख्या में लोगों ने किया प्रतिभाग ।
हैलो इंडिया 24×7
हल्दूचौड़( नैनीताल)
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गौर राधा कृष्णा मंदिर गौ धाम हल्दूचौड़ तक गौर राधा कृष्णा की भव्य शोभायात्रा निकली, जो गायत्री शक्ति पीठ हल्दूचौड़ तक कुल 6 किलोमीटर लंबी यात्रा बनकर ऐतिहासिक साबित हुई। यह शोभायात्रा गौ रक्षा धाम हल्दूचौड़ से शुरू होकर मुख्य बाजार, गायत्री मंदिर होते हुए वापस गौ धाम पहुंची। शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा, रंगोली, फल-प्रसाद व शीतल पेय वितरण कर श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण के प्रति अपनी भक्ति अर्पित की। हजारों श्रद्धालु हरिनाम संकीर्तन की गूंज के साथ झूमते नजर आए। झांकी में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्यों ने भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। शोभा यात्रा की अगुवाई गौ धाम आश्रम के संस्थापक प्रबंधक स्वामी रामेश्वर दास ने की। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल, हल्दूचौड चौकी प्रभारी शंकर नयाल, सोमेन्द्र सिंह सहित भारी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे, जिससे यात्रा पूरी तरह व्यवस्थित और निर्विघ्न संपन्न हुई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुमका, कांग्रेसी नेता हरेन्द्र बोरा समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी शोभायात्रा में शिरकत की। कार्यक्रम में गोपीनाथ दास, नारद मुनि दास, मधुसूदन दास,केवल कृष्ण पाठक, इंदर सिंह बिष्ट, हेमवती नंदन दुर्गापाल, संतोष भट्ट सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
