इस वर्ष का खनन सत्र विशाल भंडारे के साथ संपन्न । मदन जलाल

इस वर्ष का खनन सत्र विशाल भंडारे के साथ संपन्न । मदन जलाल

इस वर्ष का खनन सत्र विशाल भंडारे के साथ संपन्न ।
मदन जलाल
मोटाहल्दू।

गौला नदी से उपखनिज निकासी का कार्य इस सत्र का कार्य मोटाहल्दू खनन निकासी गेट के समीप बन शक्ति माई मंदिर में मोटाहल्दू गेट के वाहन स्वामियों ने मिलजुल कर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ ।

                    मोटाहल्दू के उप खनन निकासी गेट के पास बन शक्ति माई मंदिर में मोटाहल्दू उप खनिज निकासी गेट के वाहन स्वामियों ने एकत्र होकर प्रतिवर्ष की भांति विशाल भंडारा किया विगत कई  वर्षों से हर साल मोटाहल्दू में नदी के खनन सत्र  समाप्त होने पर भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ,वाहन स्वामी, स्टोन क्रेशर प्रबंध तंत्र, मजदूर बर्ग, चालक वर्ग के सभी लोग एकत्र होकर एक साथ प्रसाद गृहण कर विशाल भंडारे का प्रसाद गृहण करते है । भंडारे मैं गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, प्रधान विपिन जोशी अध्यक्ष सुरेश चंद्र जोशी, हरीश चौबे, रमेश चंद्र जोशी, बंशीधर भट्ट ,गोकुल भट्ट, बंटी चंदोला, अनिल भट्ट ,विक्की पाठक, राजू चौबे, नरेश जोशी, शेखर कांडपाल ,हरीश कांडपाल, मदन उपाध्याय, कमल बिष्ट, भुवन दुर्गा पाल , नंदा बल्लभ जोशी, विनोद गूरानी,जेपी स्टोन क्रशर, विनोद स्टोन क्रशर, हिमालय स्टोन क्रशर, देवभूमि स्टोन क्रशर समेत सैकडो वाहन स्वामी और मजदूर मौजूद थे।

सम्बंधित खबरें