कौतिक की तैयारियों को लेकर हुआ मंथन, आठ से जनवरी से शुरू होगा कौतिक मेला
हल्दूचौड़( नैनीताल)। कौतिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था हल्दूचौड़ की आम सभा में संस्थापक अध्यक्ष दिनेश पाण्डे की अगुवाई आठ जनवरी से शुरू होने वाले उत्तरायणी पर्व पर कौतिक महोत्सव को लेकर चर्चा हुई। बैठक में तय हुआ कि आठ से 14 जनवरी तक बच्चों की प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु विचार मंथन किया गया।
कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के सभी वर्ग युवाओं एवं जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों का पूर्ण सहयोग लिए जाने पर पूर्ण विचार विमर्श हुआ इस दौरान कौतिक महोत्सव को भव्य एवं दिव्य कराएं जाने हेतु तमाम बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई ।
इस दौरान बैठक में तय हुआ कि कौतिक में शहर के सभी विद्यालयों की भी भागीदारी कराए जाने पर विचार विमर्श एवं प्रतिदिन स्थानीय बच्चो हेतु तमाम कार्यक्रम कराए जाने एवं के उत्साह वर्धन हेतु अनेकानेक प्रतियोगिताएं रखे जाने, स्थानीय कलाकारों को अत्यधिक महत्व दिए जाने पर जोर दिया गया । कौतिक महोत्सव के मंच में हर दिन अलग-अलग रंगारंग कार्यक्रम कराए जाने को कमेटी बनाए जाने पर भी सभी एक सहमत हुए
कौतिक संस्था ने तैयारियों को लेकर की बैठक
प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सभा में दिनेश पाण्डे, कीर्ति पाठक, पूर्व प्रधान इंदर सिंह विष्ट, रुकमणी नेगी, कैलाश दुम्का, देवेश गुणवंत, उमेश कबडवाल, हरेन्द्र असगोला, दया वमेठा, लाल सिंह धपोला,भोला कफल्टिया, रवि राणा, भुवन पवार,हेम दुम्का, भास्कर भट्ट, कमलेश चंदोला, रमेश जोशी, हरीश बिरखानी, शैलेन्द्र दुम्का, कैलाश बमेठा, ललित सनवाल, संजय राणा, प्रकाश गुरुरानी, खीमा नंद फुलारा समेत तमाम लोग उपस्थित थे ।