मौसम मिशन से हिमालय की बेहतर निगरानी में सहयोगी बनेगा एरीज, केंद्र की योजना के तहत स्थापित होना है व्यापक व मजबूत नेटवर्क ।

नैनीताल ।

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘मौसम मिशन’ हिमालय श्रृंखला के पर्यवेक्षण में बेहद मददगार साबित होगी। हिमालय की वायुमंडलीय स्थिति को समझने के लिए व्यापक व मजबूत नेटवर्क की सख्त जरूरत है। इसी योजना में आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) नैनीताल महत्वपूर्ण सहयोगी की भूमिका में रहने वाला है।

आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) के वातावरण विज्ञान प्रभारी डा. मनीष नाजा ने बताया कि हिमालयी रेंज के तहत भारत के 11 राज्य आते हैं। इस रेंज की हर पल की निगरानी को लेकर सितंबर में लांच हुई दो हजार करोड़ की मिशन मौसम योजना बेहद उपयोगी होने वाली है। इससे हिमालय के वातावरण पर पड़ रहे प्रभाव के अलावा हिमालय के ऊंचाई व लंबवत स्तर पर व्यापक अध्ययन हो सकेंगे। मौसम का सटीक पूर्वानुमान लगाने में भी मदद मिलेगी। मिशन के तहत हिमालय रेंज में डाप्लर रडार की संख्या में वृद्धि होगी। मिनट दर मिनट मात्रा के मापन के लिए डिस्डडीरो मीटर उपकरण स्थापित किए जाएंगे। आसमान में वायु की गति, नमी व तापमान की जानकारी जुटाने के लिए बड़ी संख्या में बैलून विधि का प्रयोग किए जा सकेगा। आर्द्रता मापन व ग्लोबल वार्मिंग के अध्ययन के लिए रेडियो मीटर महत्वपूर्ण उपकरण है। मौसम संबंधी आंकड़े जुटाने में देशभर में मजबूत नेटवर्क स्थापित करने में भी यह योजना मददगार साबित होगी। मिशन के तहत हिमालय क्षेत्र में प्रत्येक कार्य में एरीज सहयोग देगा। साथ ही मौसम से संबंधित जानकारी जुटाने वाली संस्थाओं के साथ समझौता करने में एरीज सहयोग रहेगा।

देश के चार में से एक एसटी रडार है एरीज के पास

नैनीताल ।

डा. मनीष नाजा के अनुसार वायुमंडलीय मापदंडों को मापने के लिए स्ट्रैटोस्फियर ट्रोपोस्फेरिंक (एसटी) रडार की सुविधा एरीज में मौजूद है। देश में अभी तक इस तरह के चार रडार स्थापित किए गए हैं। यह उपकरण 100 मीटर ऊंचाई पर वायुमंडलीय अनुसंधान व मौसम पूर्वानुमान के लिए उपयोगी है। इस सुविधा के जरिये एरीज हिमालय क्षेत्र के वातावरण की जानकारी जुटाते आ रहा है। साथ ही समय- समय पर बैलून छोड़कर आसमान की ऊंचाई की वायुमंलीय स्थिति के आंकड़े जुटाने का कार्य भी कर रहा है। एरीज के इसी अनुभव का लाभ मौसम मिशन में भी दिखेगा।

नैनीताल में कोहरे ने बढ़ाई सर्दी

नैनीताल ।

 सरोवर नगरी में सोमवार को छाए कोहरे ने सर्दी बढ़ा दी है। लोगों ने ऊनी कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं। नगर में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था। घने कोहरे ने नगर को अपने आगोश में लिया था। अपराह्न 11 बजे कोहरा हट गया, लेकिन बादलों से आसमान ढका हुआ नजर आया। दोपहर में मौसम साफ हो गया और धूप निकल आई। शाम के समय फिर से हल्का कोहरा छा गया। नगर का अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, दशहरा अवकाश के दौरान पहुंचे पर्यटकों के लौटने से शहर की माल रोड सहित अन्य सड़कों पर वाहनों की कतार लग गई। इधर शहर में बंगाली पर्यटकों के समूह आने लगे हैं। गुजरात से स्कूली बच्चों के समूह आ रहे हैं।

सम्बंधित खबरें