हल्दूचौड़( नैनीताल )
लालकुआं एवं हल्द्वानी खनन प्रभाग से जुड़े ग्यारह उप खनिज निकासी गेटों के वाहन स्वामियों ने गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के बैनर तले बैठक आहूत की गई इस दौरान सभी वाहन स्वामियों ने सरकार की गलत नितियों एवं आर पार की लड़ाई लड़ने का आहवान किया गया ।
यहां बेरी पड़ाव में हल्द्वानी डिवीजन और लाल कुआं डिवीजन के सभी ग्यारह गौला नदी से उप खनिज निकासी गेटों के पदाधिकारीयों की बैठक आहूत की गई बैठक में राज्य सरकार द्वारा नदी से उप खनिज निकासी एवं वाहनों की फिटनेस ठेका प्रथा में दिए जाने एवं गोला नदी से खनन निकासी के ऊपर ठेकेदारी प्रथा चलाने को लेकर जबरदस्त विरोध किया गया। सभी गेट के पदाधिकारीयों ने अपने विचार रखें। अध्यक्ष रमेश चंद जोशी ने कहा कि शीघ्र ही एक बड़ी महापंचायत किए जाने हेतु सभी ने सहमति जताई वही वाहन स्वामियों ने सरकार के गलत निर्णय के विरोध में आवाज उठाई जाएगी और सभी वाहन स्वामी सड़क पर उतरकर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। वही वाहन स्वामियों का कहना है कि गौला में चलने वाले 7500 वाहनों हमेशा लक्ष्य की पूर्ति की है अब सरकार गौला नदी के उप खनिज प्रथा को ठेकेदार को बैठा कर पता नहीं कौन सा लक्ष्य की पूर्ति करना चाह रही है। ठेकेदारी प्रथा चलने से लोकल के वाहन स्वामियों का कारोबार पूरी तरह प्रभावित हो जाएगा। बैठक में महामंत्री जीवन कबडवाल, वीरेंद्र दानू ,पंकज दानू ,इंदर सिंह नयाल ,भगवान धामी, ‘ जीवन बोरा,रमेश जोशी ,रमेश काण्डपाल, मनोज बिष्ट ,लक्ष्मी दत्त जोशी, अमित भट्ट, नवीन जोशी ,गणेश बिरखानी, सुरेश जोशी, राजू चौबे ,शेखर काण्डपाल ,बंशीधर भट्ट ,सुरेश भट्ट ,भास्कर भट्ट ,नरेंद्र राणा, ललित मिश्रा, नफीस चौधरी, फहीम खान, विजय बिष्ट, दिगंबर रावत, प्रकाश नेगी ,भुवन जोशी, राजेंद्र बिष्ट, धर्मेंद्र मेहरा, सुरजीत सिंह, पूरन पाठक, खट्टी बल्लभ, गुड्डू पांडे, गोकुल भट्ट, आनंद सती ,हरपाल सिंह ,मनु बिष्ट, राजेंद्र गुड़िया ,दीपक नाथ गोस्वामी ,नवीन पाठक सहित सैकड़ो वाहन स्वामी मौजूद थे।
फोटो परिचय