गौला खनन से जुड़े वाहन स्वामियों ने तीन सूत्री मांग पत्र विधायक सौंपा गया ।

हल्दूचौड़ ( नैनीताल ) ।

परिवहन विभाग द्वारा वाहनों के फिटनेस को प्राइवेट सेक्टर में दिए जाने का वाहन स्वामियों एवं गौला खनन मजदूर उत्थान समिति ने गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के बैनर तले गौला खनन से जुड़े व्यवसायियों ने हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश एवं विधायक मोहन बिष्ट को तीन सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया है ।

गुरुवार को लालकुआं खनन प्रभाग के वाहन स्वामी गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश एवं विधायक मोहन सिंह बिष्ट से मिले इस दौरान सैकड़ो वाहन स्वामी मौजूद थे वाहन स्वामियों ने अपनी तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक को सौंपा विधायक ने  मुख्यमंत्री से बात कर इस समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया। गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि गौला से जुड़े हुए वाहन स्वामियों की केवल तीन सत्रीय मांग वाहनों पर लगने वाले जीपीएस का विरोध, वाहनों की फिटनेस पूर्व की भांति हो तथा फिटनेस फीस में वृद्धि न हो क्योंकि नदियों में चलने वाले वाहन का काम मात्रा 4 महीने होता है। ज्ञापन देने वालों में महामंत्री जीवन कबड़वाल, इंदर सिंह नयाल, रमेश काण्डपाल, सुरेश चंद्र जोशी, वीरेंद्र दानू ,नवीन चंद्र जोशी, लक्ष्मी दत्त जोशी, अमित भट्ट, गोपाल तिवारी, गुड्डू पांडे, खष्टी बल्लभ समेत सैकडों वाहन स्वामी मौजूद थे। उधर हल्द्वानी डिवीजन के गौला के वाहन स्वामी क्षेत्रीय विधायक सुमित हृदयेश से मिले । विधायक को वाहन स्वामियों ने अपना तीन सूत्री ज्ञापन सौंपा गया वही मौके पर विधायक ने परिवहन सचिव, परिवहन आयुक्त, आरटीओ हल्द्वानी से फोन पर बात कर इसे तुरंत गौला नदी में चलने वाले वाहनों में राहत देने की बात कही वही विधायक सुमित हिरदेश को ज्ञापन सौंपने वालों में दिगंबर रावत, विजय बिष्ट, धर्मेंद्र मेहरा, मोहन तिवारी , दीपेश धोनी, भुवन चंद्र जोशी ,प्रकाश नेगी, राकेश चन्द्र, दीवान सिंह, हरीश भण्डारी, नफीस अहमद, सुरजीत सिंह आदि महान स्वामी मौजूद थे।

सम्बंधित खबरें