नंदा देवी महोत्सव में प्लास्टिक का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा पूरी तरह …… जानें क्या है पूरा मामला ….. सरोवर नगरी में 28 अगस्त से पांच सितंबर तक होगा आयोजन ।

नंदा देवी महोत्सव में प्लास्टिक का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा पूरी तरह …… जानें क्या है पूरा मामला ….. सरोवर नगरी में 28 अगस्त से पांच सितंबर तक होगा आयोजन ।

हैलो इंडिया 24×7

नैनीताल।

श्री नंदा देवी महोत्सव इस बार 28 अगस्त से पांच सितंबर आयोजित किया जाएगा। मेले के आयोजन के लिए डीएम वंदना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में इससे जुड़ीं संस्थाओं की बैठक ली। महोत्सव के दौरान मेला स्थल एवं डोला मार्ग में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पलास्टिक का उपयोग पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।

मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए एसडीएम नैनीताल व धारी तैनात रहेंगे। महोत्सव के दौरान मेला स्थल एवं डोला मार्ग में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। तय किया गया कि राज्य के अन्य जनपदों से भी लोक कलाकार शामिल होंगे। यहां स्टॉल भी लगाए जाएंगे। बेहतर उत्पाद वाले स्टॉल को इनाम दिया जाएगा। डीएम ने ईओ को अभी से टेंडर की कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने मेला स्थल के समतलीकरण, झूलते तारों को ठीक करने, ई-टॉयलेट, भंडारे के दिन पेयजल व्यवस्था बेहतर रखने, स्वास्थ्य विभाग की टीम को डीएसए मैदान के पास चिकित्सा शिविर लगाने के निर्देश दिए। नगर पालिका, होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल नगर को विद्युत झालरों से सजावट करने के लिए कहा। वहां पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेत वाल, एडीएम विवेक राय, शैलेंद्र सिंह नेगी, एसडीएम नैनीताल नवाजिश खलीक, धारी केएन गोस्वामी, आरटीओ गुरदेव सिंह, ईओ रोह ताश शर्मा आदि थे। 

सम्बंधित खबरें