आगामी 11 फरवरी को होगा राज्य स्तरीय नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का आडिशन

हल्दूचौड़( नैनीताल )

मेरा सपना मेरी कोशिश सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति द्वारा आयोजित उत्साह सीजन 10 बर्ष (2024) हेतु राज्य स्तरीय नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता हेतु ऑडिशन आगामी 11 फरवरी 2024 दिन रविवार को सामुदायिक मिलन केन्द्र डूंगरपुर पंचायत भवन  हल्दूचौड़ में होना सुनिश्चित हुआ है संस्था अध्यक्ष त्रिलोचन पाठक उर्फ रिंकू ने बताया सुबह 9 बजे से 2 बजे तक उत्तराखंड राज्य के जूनियर और सीनियर वर्ग के प्रतिभागी 11 तारीख को रजिस्ट्रेशन करवाकर उसी दिन ऑडिशन देंगे जिनका मार्च में होने वाले  उत्तराखंड डांसिंग स्टार और उत्तराखंड सिंगिंग स्तर ग्रैंड फिनाले के लिए सिलेक्शन किया जाएगा जिसमें उत्तराखंड के स्टार कलाकार भी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इस दौरान संस्था अध्यक्ष त्रिलोचन पाठक, कमल सिंह,विक्रम पोखरिया,नीतीश धारियाल,कविता ,मंजू,सौरभ,अशोक आदि उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरें