रुद्रपुर।
सड़क किनारे घर के सामने धूप सेंक रही वृद्धा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्धा की मौत हो गई। देवकला निवासी 80 वर्षीय रूकमा देवी पत्नी गोपाल सिंह पोखरिया मंगलवार को घर के सामने सड़क किनारे बैठकर धूप सेंक रही थी।
अज्ञात वाहन चालक वृद्धा को टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची आपातकालीन सेवा ने वृद्धा को उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया।