भवाली जिला पंचायत सीट को लेकर भाजपा में थमा नहीं बवंडर ।
गरमपानी(नैनीताल) ।
जिला पंचायत की भवाली गांव सीट से विधायक सरिता आर्या के पुत्र रोहित आर्या को अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उठा बंवडर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कार्यकर्ता सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब भड़ास निकाल रहे हैं। इससे विपक्षी दलों के नेताओं को भी बैठे बिठाए मुद्दा मिल. गया है। भाजपा के जिला पंचायत सीटों पर अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा के बाद भवाली गांव सीट चर्चाओं में आ गई है। इस सीट से विधायक सरिता आर्या के पुत्र रोहित को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही भाजपा के कई कार्यकर्ताओं नाराज हैं।