हिमालय कृषक उत्पादक संगठन की तृतीय वार्षिक आम बैठक हुई संपन्न ।
हल्दूचौड़( नैनीताल)
हिमालय एफ पी ओ की वार्षिक आम बैठक ग्राम फत्ताबगर के पंचायत भवन में आयोजित की गई जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दर्मवाल रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष मोहन लोशाली द्वारा की गई बैठक का संचालन मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पाण्डे द्वारा किया गया संगठन द्वारा तीन वर्षों की आय व्यय का ब्यौरा बोर्ड सदस्यों व शेयर धारकों के सम्मुख रखा गया एवं बताया गया की तीन वर्षों में संगठन द्वारा 700 कृषकों को संगठन से जोड़ा गया एवं संगठन द्वारा दो बार इक्विटी ग्रांट प्राप्त कर ली गई है एफ पी ओ द्वारा तीन बर्षो में 58,26233 का कुल व्यवसाय किया गया साथ ही 72363 का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया एवं किसानों को बताया गया की किस प्रकार संगठन से जुड़कर विभिन्न विभागों की लाभकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है आईएफएफडीसी भीमताल से आए यशोद सिंह मेहरा ने बताया कि आगामी सालों में जापान सरकार के सहयोग से चलने वाला जायका प्रोजेक्ट हिमालय एफ पी ओ के माध्यम से ही संचालित किया जायेगा
वार्षिक आम बैठक में बोर्ड सदस्यो एवं शेयर धारको के साथ ही उद्यान विभाग की उद्यान निरीक्षक रश्मि जोशी वरहा क्लाइमेट के प्रबंधक धीरज भट्ट पूर्व सीएमओ डॉक्टर आशुतोष पंत गुलाब सिंह नेगी पूर्व प्रधान विपिन चंद जोशी,हरेंद्र सिंह बिष्ट,भुवन पवार, बलवंत मेहरा, बिसन दत्त लोशाली, योगेश बेलवाल समेत 150 कृषकों ने प्रतिभाग किया l
