तुला रामपुर गांव की लो वोल्टेज की समस्या का निदान जल्द से जल्द, अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन ।

तुला रामपुर गांव की लो वोल्टेज की समस्या का निदान जल्द से जल्द, अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन 

ग्राम पंचायत जयपुर खीमा तुला रामपुर गांव में लो वोल्टेज से मिलेगी निजात

हल्दूचौड़ । ग्राम पंचायत जयपुर खीमा के तुला रामपुर गांव में कई वर्षों से लो वोल्टेज की समस्या हो रही समस्या के समाधान हेतु प्रधान संगठन की प्रदेश सचिव सीमा पाठक के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक शिष्ट मंडल अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ग्रामीण से भेंट कर समस्या के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा गया ।

                  यहां तुला रामपुर गांव में काफी लम्बे समय से ग्रामीणों को लो वोल्टेज की समस्या से झूझना पड़ रहा था । समस्या के समाधान हेतु प्रधान संगठन की प्रदेश सचिव सीमा पाठक ने पहल की मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों का एक शिष्ट मण्डल सीमा पाठक के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ग्रामीण को समस्या के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा गया ग्रामीणों ने जल्द से जल्द उक्त समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन को बाध्य होने की बात कही वही मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अभियंता द्वारा सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता को दूर भाषा से वार्ता कर जल्द से जल्द लो वोल्टेज की समस्या का समाधान करने को निर्देशित किया गया । इधर ग्राम प्रधान प्रधान संगठन की प्रदेश सचिव सीमा पाठक के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्त्ता कीर्ति पाठक राजेंद्र बिष्ट,  विनोद जोशी,  हरीश बिष्ट,  बच्ची सिंह मेर समेत तमाम लोग उपस्थित थे। 

हल्दूचौड़ ।

ग्राम पंचायत जयपुर खीमा के तुला रामपुर गांव में कई वर्षों से लो वोल्टेज की समस्या के समाधान हेतु प्रधान संगठन की प्रदेश सचिव सीमा पाठक के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक शिष्ट मंडल ने ज्ञापन सौंपा है मामले को गंभीरता लिया गया सीघ्र ही प्राथमिकता से ग्रामीणों की समस्या का किया जाएगा ।

अधिशासी अभियंता वेगराज सिंह  विद्युत वितरण खंड हल्द्वानी ग्रामीण ….

सम्बंधित खबरें